चौक चौराहों में लगे बैनर पोस्टर दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण, जिम्मेदार भाग रहे अपनी जिम्मेदारी से… किसका है खौफ…..

कोरबा, मुख्यमंत्री आगमन के पूर्व से कोरबा जिले में भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी अपना चेहरा चमकाने में लगे थे इसी कड़ी में कई नेताओं ने कोरबा जिले के चौक चौराहों में बड़े बड़े बैनर पोस्टर अस्थाई टेंट के भरोसे लगवाए जिनके गिरने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है, चौक चौराहों को बड़े बड़े बैनर पोस्टर लगा कर ढंक दिया गया है जिससे वाहन चालकों को चौक में बगल का नही दिखता है जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका बनी हुई है, इस मामले में नाम नहीं छापने की शर्त पर राहगीर ने बताया की राजनीति चमक गई, मुख्यमंत्री चले गए अब बैनर पोस्टर तो निकाल देना चाहिए, लेकिन निगम के अधिकारी बैनर पोस्टर को निकलने में कोई जोखिम नही उठाना चाहते है, बैनर पोस्टर मंत्री के करीबियों का है इसलिए कोई भी निगम के अधिकारी कर्मचारी हटाने का जोखिम नही उठा रहे है,
सड़को पर दुर्घटना में कमी लाने पुलिस प्रशासन कर रही प्रयास,
कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सड़क दुर्घटना में कमी लाने प्रयास कर रहे है जिले में ब्लैक स्पॉट को ढूंढ कर संकेतक बोर्ड लगाने से लेकर शराब के नशे में वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही कर रहे है, लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर के अन्दर बैनर पोस्टर के कारण बने अस्थाई ब्लैक स्पॉट पर निगम से कार्यवाही की उम्मीद की जा रही है जिसमे नगर निगम कोरबा खरा नही उतर रहा है, नगर निगम के दुर्घटना होने के बाद जागने की उम्मीद है,