चिटफंड कंपनियों के निवेशकों ने छ.ग.अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) कार्यालय रायपुर में दिया ज्ञापन।

रायपुर 23 नवंबर 2022 : महादेवा घाट रायपुर में छ.ग.अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले संघ का प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का बैठक संपन्न हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष-गगन कुंभकार, प्रदेश उपाध्यक्ष-राजेश सारथी, प्रदेश महासचिव-नंद कुमार निषाद, प्रदेश सचिव-ईश्वर पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी-भूपेन्द्र पटेल, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष-बेला तेलाम, नेतृत्व में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में चर्चा किया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य में जितने भी चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी चली है, उन कम्पनियों की अधिकांश संपत्तियों को सेबी द्वारा जप्त किया गया है, लेकिन आज दिनांक तक, निवेशकों को उसके पैसा वापसी के लिए कोई आगे की कार्यवाही नही की जा रही है, जिसकी जानकारी मांगने के लिए 28 कंपनी के निवेशक एवं अभिकर्ता बैठक में उपस्थित थे, जो कि उक्त कंपनियों की संपत्ति, किस-किस कंपनी की कितनी संपत्ति जप्त की गई है और पैसा कब तक वापस किया जाएगा, यह जानकारी मांगने हेतु संघ की ओर से ज्ञापन दिया गया है, जानकारी नहीं देने पर, और निवेशकों की पैसा वापसी की प्रक्रिया शुरू नही करने पर, छ.ग.अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के बैनर तले सेबी कार्यालय रायपुर का घेराव करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा के सभी जिलाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं सैकड़ों निवेशक गण उपस्थित थे ।