ग्रामीण जीवन और त्योहार का प्रतिबिंब है मड़ई-मेला- कनकी में लगेगा 13 जनवरी को,
छत्तीसगढ़ धन-धान्य से संपन्न राज्य है, जहां पर हसदेव के कल कल से सिंचित होती पावन धरा कोरबा जिले का छोटा सा गाँव है कनकी। धान की सुनहरे बालियां कनकेश्वर धाम-कनकी के हरियाली में छटा बिखेरती है, तो वही छत्तीसगढ़ की आदिम संस्कृति में श्रम जीवन की प्रधानता लिए हमारे गाँव की गौरव का स्थान है, जहाँ मड़ई मेला का धूम उत्साह में नए रंग और मनोरंजन भरती है। छत्तीसगढ़ की आस्था और विश्वास के प्रतीक स्वरूप भगवान स्वयम्भू कनकेश्वर भोले भंडारी की नगरी में लोगों का मनोरंजन केंद्र प्रस्तुत करती हुई मड़ई मेला का आयोजन देखने लायक होता है।
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल के जीवन में एक छोर में जहां लाख समस्याएं दिखती है, वहीं दूसरी ओर रंग बिरंगी रंगों से सजी मड़ई का धूम हमारे गाँव में उत्साह का संचार करती है। मड़ई मेला का आयोजन ग्रामवासियों को खुशियों का मौका देती है,जहाँ आर्थिक और सामाजिकता का संचार करती है।
छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया कहने का अर्थ है की छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक आयोजनों के लिए देशभर में जाना जाता रहा है।मेहनतकश मजदूरों से सिंचित भूमि में मड़ई मेला का आयोजन आराम और उत्सव का दिन होता है।जीवन की कल्पित परिधि में खोकर सुख के अपार सागर में तरंगित होता है, जो उल्लास से भरी हुई भीड़ अपने चरम सीमा में होती है, तो वही रात्रि कालीन होने वाले लोक मनोरंजन एकता का प्रतीक के रूप में भी हमारे ग्रामवासियों को जोड़ती है ।आसपास के गांव सहित दूर दराज से आने वाले अतिथियों का स्वागत हमारी मड़ई मेला में दिखाई पड़ती है।
पुराने लोग प्रतिवर्ष चार माह की खेती किसानी की मेहनत के बाद सामूहिक उत्सव के रूप में गांव में मड़ई होने का इंतजार करते थे। इन दिनों आधुनिकता की दौड़ में ऐसे त्योहारों का महत्व कम होता जा रहा है।युवाओं को आधुनिकता के साथ ऐसे कार्यक्रमों के महत्व को बढ़ाने प्रयास करना चाहिए।
इसी तारतम्य में हमारे ग्राम कनकी में युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति एव ग्राम पंचायत कनकी तथा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से एकदिवसीय मड़ई का आयोजन 13 जनवरी शनिवार को किया जा रहा है,जिसमे विविध कार्यक्रमों में राउत नाच विशेष है जिसके साथ साथ रात्रि में गांव की प्रतिभा को उभारने हेतु डाँस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मड़ई के दूसरे दिन 14 जनवरी रविवार को हसदेव बचाव का संदेश देने के लिए मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है।
कनकेश्वर धाम कनकी में लगने वाले मड़ई मेला ,राउत नाच एवं ग्रामीण प्रतिभागियों का डाँस देखने एवं हसदेव बचाव का नारा लिए मैराथन दौड़ के आयोजन का साक्षी बनने हेतु समस्त जिलेेवासियों को निमंत्रण दिया गया है