अन्य खबर
खून से लाल हुई कोरबा की सड़क तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली एक महिला की जान, उरगा थाना के समीप हुई दुर्घटना ।

कोरबा :- उरगा थाना के समीप आज दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गयी है मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम ज्योति पति रामधर् भिलाई निवासी सिंचाई विभाग बमहिन्दीह में पदस्थ थी ,कोरबा चम्पा मार्ग में भारी भरकम ट्रेलर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया , इस हादसे में स्कूटी सवार महिला ट्रक के पहियों के नीचे आ गयी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और दुर्घटना कारित ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है वही मृत महिला के शव को 112 की सहायत से जिला अस्पताल भेजा गया ।



