अन्य खबर
खबर का असर, सीएसईबी चौक में रोड का मरम्मत कार्य प्रारंभ, बैनर पोस्टर हटाने नही है ध्यान……

कोरबा, सीएसईबी चौक में मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान बनाए गए रोड 24 घंटे में उखड़ने लगे थे जिसे प्रमुखता से हमारे द्वारा उठाया गया था जिसमे संज्ञान लेते हुए प्राथमिकता से सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ आज 16 दिसंबर को प्रारंभ किया गया है, हमारे द्वारा कोरबा में हो रहे भ्रष्टाचार को प्रमुखता से उठाया जाता रहा है और आगे भी उठाया जाएगा,
कटघोरा क्षेत्र के ठेकेदार के द्वारा सीएसईबी चौक में रोड का मरम्मत कराया गया था।
रोड में इमल्सन और डामर की मटेरियल में मात्रा कम होने, मटेरियल का तापमान कम होने की वजह से सड़क उखड़ रही है, मौके पर जांच करने हेतु निगम के इंजीनियर और अधिकारी भी मौके पर नदारद रहते है,