क्रिप्टो से भारत को खतरा- जन चिंतक मंच के संगठन महा प्रमुख अरुण कुमार सरकार ने प्रधानमंत्री जी को ईमेल में ज्ञापन लिखा है ज्ञापन में लिखते हैं कि

जन चिंतक मंच, भारत के समस्त युवाओं की ओर से यह कथन रखने जा रहा है, विषय आर्थिक दृष्टिकोण से गंभीर है, क्रिप्टोट्रेडिंग में लगे पैसों का प्रश्न है, जैसा कि हम सब जानते हैं कि, क्रिप्टो पर ट्रेडिंग करने पर भारत सरकार एक बड़ा हिस्सा टैक्स (कर) के रूप में आम जनों से वसूलता है, परंतु जितनी हमें जानकारी है उस अनुसार यह की ट्रेडिंग में लगे पैसों की सुरक्षा के नाम पर भारत सरकार की कोई जवाबदेही नहीं ली गई है,
महोदय, कई बड़े अर्थशास्त्रीयो का भी मानना है कि, क्रिप्टो ट्रेडिंग भारत के ट्रेडरो के लिए सुरक्षित नहीं है, ऐसे में भारत सरकार को चाहिए कि क्रिप्टो ट्रेडिंग पर सरकार के तरफ से रोक लगाई जानी चाहिए, तथा यह भी ज्ञात हो कि ट्रेडिंग के नाम पर भारत का पैसा विदेशों में भी जा रहा है, जो कि एक चिंता रूपी विषय है, हमारी मांग है कि, क्रिप्टो ट्रेडिंग पर वित्त मंत्रालय को दोबारा निर्णय लेने की आवश्यकता हैl
