अन्य खबर
कोरबा सीतामढ़ी मे मधुमक्खियों के हमले से फेरी वाला सहित एक दर्जन लोग हुए घायल।
कोरबा सीतामढ़ी शनि मंदिर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चील ने मधुमक्खी के छत्ते पर हमला कर दिया तब मधुमक्खियों ने चिल सहित आसपास से गुजर रहे राहगीरों पर हमला बोल दिया ठीक उसी समय एक फेरीवाला शनि मंदिर के सामने फेरी लगाकर कपड़ा बेच रहा था उसके ऊपर भी मधुमक्खियों ने डंक मारना चालू कर दिया फेरीवाला अपना मोटरसाइकिल छोड़कर मधुमक्खी से बचने के लिए नहर में छलांग लगा दिया तब कुछ दूरी जाने के बाद मधुमक्खियों ने उसका पीछा छोड़ा तब नहर से बाहर निकलकर अस्पताल का रुख किया इसी तरह आसपास से गुजर रहे राहगीरों को एक के बाद एक दर्जन भर लोगों को मधुमक्खी ने घायल कर दिया