कोरबा। माइनिंग विभाग में पदस्थ सहायक खनि. अधिकारी हीरादास भारद्वाज का सारंगढ़ तथा खनिज निरीक्षक जितेन्द्र कुमार चंद्राकर तबादला धमतरी हो गया है। चंद्राकर के स्थान पर खिलावन कुलार्य की कोरबा में पदस्थापना की गई है, जो धमतरी में खनिज निरीक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे। दो वर्ष पहले खदानों से कोयला के नाम पर लेवी वसूलने के चक्कर में विवादों में आने के साथ सरकार ने कोरबा में माइनिंग के पूरे स्टाफ को बदल दिया था। उस दौरान यहां प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापे की कार्रवाई की थी।
Check Also
Close