अन्य खबर
कोरबा विधानसभा क्रमांक 21में एस. मूर्ति बनाये गये 5 वार्डो के 22 बूथों के प्रभारी। जाने कौन कौन से वार्ड हैं शामिल।
कोरबा विधानसभा क्रमांक 21 में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में एस मूर्ति को वार्ड क्रमांक 1 ,2 ,3 13, 14 का बनाया गया प्रभारी, इनकी नियुक्ति से समर्थको में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा बूथ लेवल तक लोगो को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा ।