कोरबा में सभी प्रकार की एग्जाम की तैयारी एक ही छत के नीचे 5 फरवरी को शुभारंभ एजुकेशन हब जांजगीर ,बिलासपुर की अपार सफलता के बाद कोरबा में। सभी प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी, कक्षा 5 वी से 12 वी तक ट्यूशन हिंदी और इंग्लिश मीडियम में, घर पहुँच ट्यूशन सेवा सुविधा उपलब्ध है।
ऊर्जा नगरी कोरबा में परीक्षार्थियों के मांग से EDUCATION HUB JANJGIR & BILASPUR के बाद कोरबा में अपना ब्रांच खोल रहा है जिसमे आप सभी को CGPSC , VYAPAM , CLASS 5 TO 12 सभी विषय और सभी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी,
हमारे संस्थान से अभी वर्तमान में अग्निवीर (GD) में 4 सफल अभियार्थी का चयन हुआ है इसके साथ ही साथ CGVYAPAM , CGPSC ,CGPET ,MAHILA SUPERWISOR , में सफल चयन हुआ है हमारी टीम द्वारा सभी सफल अभियर्थियों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ,
एजुकेशन हब के संचालक धनंजय चतुर्वेदी ने बताया कि
आप सभी के द्वारा प्रदान किए गए निरंतर सहयोग और निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा ने हमें हमारे संस्थान एक नवीन ब्रांच कोरबा में आरंभ करने के लिए प्रेरणा दी है।
हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि जिस प्रकार आप सभी ने Education HuB के जाँजगीर & बिलासपुर ब्रांच को अपना प्यार और सहयोग प्रदान किया है। ठीक इसी प्रकार कोरबा ब्रांच को भी आगे बढ़ाने में हमारा सहयोग करेंगे।