अन्य खबर
कोरबा में मलेरिया का रेड अलर्ट, 4 गांव आए जद में,

कोरबा के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया अपने चरम पर है कोरबा के नकिया क्षेत्र के 4 गांव मलेरिया के जद में है, उप स्वास्थ केंद्र लेमरू के अंतरागर्त नाकिया, रपता, पेंड्राडीह, खराखेत ग्राम है जहां मलेरिया चरम पर है स्वास्थ विभाग की लापरवाही से आज हजारों लोगो की जान पर आफत आई है,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन को सूचना मिलने के बाद आनन फानन में शनिवार को मेडिकल कैंप लगाने और जांच करने के आदेश दिए गए है