अन्य खबर
कोरबा पहुंचे मुंख्यमंत्री,जनता का उमड़ा जनसैलाब, कड़कती धूप में खड़े होकर सुन रहे थे प्रदेश के मुखिया की बात, देखे सीधा प्रसारण,
कोरबा, जिले में मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर देखी जा रही है, कोरबा प्रवास मे मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे,
घंटाघर ओपन थिएटर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जगह हुई छोटी, मुख्यमंत्री को देखने और सुनने के लिए जनता की भीड़ की बाढ़ आ गई है जनता के बैठने के लिए टेंट के नीचे जगह कम पड़ गई है,टेंट के बाहर कड़कती धूप में भी कुर्सी लगाया इसके बाद कुर्सी कम पड़ी तो जनता धूप में खड़े होकर मुख्यमंत्री का भाषण सुनने आतुर दिखे,
ऐसा पहली बार हुआ है की कोरबा में जनता का जन सैलाब उमड़ा और मुख्यमंत्री को देखने सुनने कड़कती धूप में खड़े रहे,
सीधा प्रसारण,,,