अन्य खबर
कोरबा: नहीं रहे क्रिश्चियन समाज के अर्नेस्ट रोड्रिग्स, मेनोनाइट के कब्रिस्तान में होगा अंतिम संस्कार
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241014-WA0050-780x470.jpg)
कोरबा: आर पी नगर निवासी अर्नेस्ट यूजीन रोड्रिग्स का हार्ट अटैक से निधन हो गया। शनिवार 12 अक्टूबर को जब रोड्रिग्स अपने घर पर थे तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई, डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। रोड्रिग्स ने दोपहर करीब 1 बजे अंतिम सांस ली।
अर्नेस्ट यूजीन रोड्रिग्स का जन्म 21 अगस्त 1945 को हुआ था। रोड्रिग्स CSEB में इंजीनियर पद से रिटायर हुए थे। मंगलवार 15 अक्टूबर को सुबह 8 बजे राताखार स्थित मेनोनाइट कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार(मिट्टी) किया जाएगा। जिसके बाद संध्या उनके निवास स्थान पर प्रार्थना सभा का आयोजन रखा गया है।
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241014-WA0049-724x1024.jpg)