अन्य खबर

कोरबा जिले में गरीबों को मिल रहा घटिया चावल,शक्कर, देखे वीडियो अधिकारियों ने क्या कहा…..

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow

कोरबा जिला आदिवासी बहुल्य क्षेत्र है और कोरबा जिले में नान प्रबंधक और उनके अधीनस्थ स्टाफ के उदासीन रवैया की वजह से कोरबा जिले के गरीबों को सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकानों से घटिया राशन सामग्री का वितरण करवाया जा रहा है जिसकी जानकारी मिलने पर हमारे द्वारा जांच की गई, जिसमें कोरबा जिले के कोरबा ग्रामीण अंतर्गत चुईया में संचालक के द्वारा खराब चावल का सफाई करवा कर वितरण करने का मामला समाने आया, ऐसा ही मामला करतला ब्लॉक के जोगीपली कनकी में भी देखने को मिला जहां चावल में कनकी की मात्रा ज्यादा थी, सुखरीकला में शक्कर खराब क्वालिटी के थे पानी में भीगे हुए और जमे हुए मिले, फरस्वानी में खराब शक्कर मिले शक्कर के बोरी में गुटखा का पैकेट इससे एक बात सोचने के लिए मजबूर हो जाते है की क्या गरीबों को अच्छा अनाज खाने का हक नही है,

जानकारी के अनुसार शक्कर कवर्धा जिले से कोरबा में सप्लाई किया जाता है सप्लाई के चैन में कवर्धा नान और कोरबा नान के क्वालिटी इंस्पेक्टर क्वालिटी को जांच करते है उसके बाद भी इस प्रकार की गड़बड़ी से साफ साफ समझा जा सकता है की किस तरह से गरीबों के अनाज के साथ क्वालिटी इंस्पेक्टर खिलवाड़ कर रहे है,

फोटो खराब चावल , शक्कर

खराब चावल, शक्कर की फोटो वीडियो को खाद्य विभाग के द्वारा प्रमाणित किया गया है और माना गया है की ये कोरबा की उचित मूल्य दुकानों की है इसकी सूचना पूर्व में भी संचालकों के द्वारा दी गई थी,

ट्रांसपोर्टर की गलती का खामियाजा भुगत रहे है सोसायटी संचालक

सोसाइटी संचालक से इस संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने बताया की अगर खराब समाना लेने से मना करते है तो ट्रांसपोर्टर के द्वारा बाद में समय से भंडारण नही किया जाता है, ट्रांसपोर्टर के पास कम गाडियां है और भंडारण का लोड ज्यादा है इससे ट्रक चालक गाड़ी को अच्छे से तिरपाल नही बांधते है जिससे राशन समान भीग जाता है, जिसका खामियाजा संचालक और गरीब परिवारों को भुगतना पड़ता है,

चावल के नाम पर गरीबों को कनकी दिया जा रहा है,

कोरबा जिले में बहुत से राइस मिल है जिनसे चावल का उठाव किया जाता है जहां मिलर के द्वारा नाना गोदाम में पहुंचा कर दिया जाता है फिर यहां से उचित मूल्य की दुकान में पहुंचाया जाता है, इस कड़ी में नाना गोदाम पहुंचने वाले चावला की गुणवत्ता की जांच करने का जिम्मा भी क्वालिटी इंस्पेक्टर की होती है लेकिन क्वालिटी इंस्पेक्टर को शायद किसी और समाना की चिंता रहती है इस वजह से कनकी चावला को भी पास कर रहे है, कही न कही पूरे मामले में क्वालिटी इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है,

उचित मूल्य की दुकान में खराब राशन सामग्री की जानकारी देने पर खाद्य विभाग के अधिकारी घनश्याम कंवर ने बताया की शिकायत मिली थी जांच की जा रही है जो भी खराब चावल, शक्कर है उसे वापस किया जाएगा, लोगों को अच्छी क्वालिटी का अनाज वितरण किया जाएगा,

क्वालिटी इंस्पेक्टर की कार्यशैली और खराब अनाज को लेकर नान प्रबंधक उमेश पाण्डेय ने बताया की ये गंभीर मामला है शक्कर के लिए कवर्धा सप्लायर को नोटिस जारी की जा रही है, और शक्कर को बदल कर नया शक्कर दिया जायेगा, चावला में कनकी की मात्रा रहती ही है लेकिन ज्यादा मात्रा होने की बात समाने आ रही है तो इसकी जांच की जायेगी और संबंधित क्वालिटी इंस्पेक्टर को नोटिस जारी की जायेगी, ट्रांसपोर्टरों की बैठक लेकर उपलब्ध वाहन और समाना को व्यवस्थित रूप से ढक कर पहुंचाने की शर्तो का ध्यान रखने बोला जायेगा, अगर ट्रांसपोर्टर शर्तो का पालन नही करते है तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी,

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button