कोरबा जनपद एक बार फिर से विवादों, शासकीय राशि को निजी खाता में जमा करने का लगा आरोप, सी.इ.ओ. जे.के मिश्रा और संबंधित बाबू सुरेश पाण्डेय पर।
कोरबा – कोरबा जनपद सीईओ पर एक बार फिर से लगा गंभीर आरोप आपको बता दें कि उपाध्यक्ष कौशल्या देवी वैष्णो एवं सीईओ जेके मिश्रा द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल चालू हो गया, अविश्वास प्रस्ताव के बाद उपाध्यक्ष कौशल्या देवी ने जनपद सीईओ एवं बाबू पर शासकीय राशि को बंदरबांट करने का लगाया आरोप, उपाध्यक्ष ने बताया कि जनपद पंचायत कोरबा के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हूँ। कुछ दिन पूर्व जनपद पंचायत कोरबा की शासकीय राशि को जनपद पंचायत के.सी.इ.ओ. गोपाल कृष्ण मिश्रा और बाबू सुरेश पाण्डेय द्वारा आर.टी.जी.एस के माध्यम से अपनी नीजि खाते में जमा कर अपने नीजी उपयोग करने की जानकारी मुझे मिली है। जिसके बात मैने सी.ई.ओ. मिश्रा से कुछ सप्ताह पूर्व जानकारी ली। लेकिन जानकारी देने के बजाएं मेरे ऊपर अविश्वास प्रस्ताव षड्यंत्र रचा गया, उपाध्यक्ष ने कहां की जनपद सीईओ मिश्रा द्वारा हमेशा से ही शासकीय राशि का बंदरबांट किया गया, उपाध्यक्ष कौशल्या देवी ने कलेक्टर संजीव झा से मुलाकात का ज्ञापन दी गई, टीम गठित कर निष्पक्ष जांच की मांग की गई, कहा कि जनपद की राशि को संबंधित शाखा प्रभारी बाबू व वर्तमान सी.ई. ओ. अपने निजी पर्सनल खाते कि जांच की जाए, लगभग अनुमानित राशि 50 से 60 लाख रूपये का गबन किया गया है। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने जनपद सीईओ जेके मिश्रा से संपर्क हुई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी जांच में हूं,