अन्य खबर

कोरबा के वार्ड क्रमांक 14 के पूर्व पार्षद और पूर्व एल्डरमैन मुकेश कुमार बग्गा ने महापौर राजकिशोर प्रसाद के लिए लिखा स्मरण संदेश हो रहा वायरल।

मुकेश बग्गा पूर्व पार्षद एवं पूर्व एल्डरमैन पंप हाउस कोरबा

कोरबा :- महापौर राजकिशोर प्रसाद कोरबा के लिए लिखा स्मरण संदेश तेजी से सोशल मिडिया में हो रहा वायरल इस संदेश में महापौर राजकिशोर प्रसाद के वार्ड क्रमांक 14 से चुनाव जीतने किये गए वादों के प्रलोभन को और 3 साल से पंप हाउस के विकास को लेकर संदेश लिखा गया है वार्ड क्रमांक 14 में राजकिशोर प्रसाद पार्षद बनकर महापौर बने है महापौर बनने के लिए उनके किये वादों को और पूर्व में 2014 में किये गलती को सुधारने की बात बात कही जा रही है ।
1) पिछले वर्ष कचरा गोदाम में महापौर और निगम के अधिकरियों को पंप हाउस बस्ती के लोगो ने अपने साथ कचरा गोदाम में कैद कर लिया था।

पंप हाउस के स्थानीय निवासी जनप्रतिनिधियों के अनदेखी की वजह से अपनी खुद की लड़ाई लड़ते नजर आए थे
कचरा गोदाम के अन्दर बस्तीवासियों के साथ बैठे चर्चा करते महापौर

2) एसईसीएल कॉलोनी में सफाई की व्यवस्थाओं का ध्यान नही दिया जाता।

पम्प हाउस कॉलोनी वार्ड क्रमांक 14 में कचरे की समस्या से परेशान है क्षेत्रवासी। एसईसीएल प्रबंधन जिम्मेदारियों में बरत रहा उदासीनता। https://republicbharat24.com/पम्प-हाउस-कॉलोनी-वार्ड-क्/

ऐसी समस्यों के साथ साथ मुकेश बग्गा ने पंप हाउस कॉलोनी में किये वादों को पूरा करने स्मरण संदेश लिखा है –

स्मरण संदेश

वार्ड पार्षद एवं महापौर जी के लिए।

मेरे वार्ड के आदरणीय पार्षद एवं महापौर श्री राज किशोर प्रसाद जी 3 वर्ष हो गए मेरे वार्ड के भोले भाले लोगों ने हमें हराकर आप के वादे अनुसार आपको जिताया था जिसे हमने भी स्वीकार किया था आप विजयी हुए थे क्योंकि मेरे वार्ड में वादा किया था मैगजीन भाटा और झोपड़ी पारा में पट्टा दिला कर पीएम आवास बनवाया जाएगा वही अटल आवास के लोगों से अटल आवास को पुनरुत्थान किया जाएगा, इतना ही नहीं एसईसीएल कॉलोनी के हर कार्य कराए जाएगा लेकिन रोड ही बनवा दिया जाता तो अच्छा होता महापौर जी हम जानते हैं कि हमारे वार्ड के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने 2014 से ही गलती कर बैठे है वास्तव में वार्ड का प्रतिनिधित्व उन्हें मिलना चाहिए जो वार्ड में जन्मा हो या वार्ड का बसींदा हो मतलब 30 से 35 वर्ष से रहा हो ऐसे लोगों को यहां की मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी होती है साथ ही भाईचारा को भी समझते हैं लेकिन यहां के लोगों ने देखा है 2014 में ही ऐसे नए व्यक्ति के हाथ में प्रतिनिधित्व सौंप दिया जिसका परिणाम राशन कार्ड, मजदूर कार्ड, शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भारी वसूली की गई जिसका खामियाजा हमारे वार्ड में बसे नये लोगों को भोगना पड़ा है जबकि हमारे वार्ड में कोई नया आता है तो उसका सारा कागजात तैयार करके देने का हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है

इस गलती को देखकर यहां के कार्यकर्ताओं ने आप पर भरोसा जताया था कि महापौर बन कर पुरानी कमियों को आप शायद दूर कर दें लेकिन महापौर जी मेरे वार्ड वासियों को मूर्ख बनाना बंद कर दीजिए 3 वर्ष हो गए पट्टा के नाम पर सिर्फ सर्वे चल रहा है जबकि अभी तक उनके हाथों में उनके जमीन का मालिकाना हक मिल जाना चाहिए था जो विरोध करता है उसे 5 से 10000 रुपये का सालाना शासन की योजना का राशि थमा कर मूर्ख बना रहे हो अब यह हमें बर्दाश्त नहीं होगा मेरा इस वार्ड से बचपन से ही लगाव है और मैं इसके लिए संघर्ष करने हेतु बाध्य हूं

मुकेश बग्गा पूर्व पार्षद एवं पूर्व एल्डरमैन पंप हाउस कोरबा

Jitendra Dadsena

90% LikesVS
10% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button