अन्य खबर

कोरबा के पांच खिलाडियो ने स्वर्ण के साथ रचा इतिहास।

कोरबा। SBKF छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया की SBKF अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 जो की 16 नवंबर से 19 नवंबर तक पोखरा नेपाल में आयोजित था । जिसमे छत्तीसगढ़ से 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में भारत ,नेपाल ,बंगलादेश ,और श्रीलंका के लगभग 600 खिलाड़ियों ने अलग अलग खेलो में हिस्सा लिया। कोरबा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 किकबॉक्सिंग में और 1 बॉक्सिंग में और पूरे छत्तीसगढ़ को कुल 16 पदक प्राप्त हुआ। जिसमे 10 स्वर्ण पदक और 3 रजत, 3 कास्य पदक प्राप्त हुआ । इस उपलब्धि पर शहर और राज्य में खुशी की लहर है। कोरबा जिले से अजीत कुमार शर्मा – 85 कि. ग्रा ,महेश देवांगन – 80 कि. ग्रा, राजेंद्र निर्मलकर – 60 कि. ग्रा, सत्येंद्र पटेल – 65 कि.ग्रा और बॉक्सिंग में राजेश कुमार – 65 कि.ग्रा में किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता।कोरबा के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला अध्यक्ष (ड्रैगन मार्शल आर्ट्स एंड किक बॉक्सिंग क्लब “D.M.C” ) विकास झा ,उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत , सह सचिव राजेश कुमार मिश्रा,पूर्व जिला खेल अधिकारी प्यारे लाल चौधरी,जिला पूर्व खेल अधिकारी आर.के.पांडेय, सहायक खेल अधिकारी के.आर.टंडन , हॉकी कोच गोपाल दास महंत, धनराज निर्मलकर, शहर के खेल अधिकारी एवम खेल संघों ने खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवम बधाई दी ।

Jitendra Dadsena

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button