कोरबा खबर
कोरबा काशी नगर के राहुल सिंह राठौर ने राज्य वन सेवा परीक्षा में 16वी रैंक हासिल कर अपने जिले और प्रदेश को गौरवान्वित किया।
कोरबा जिले के पुराना काशी नगर के रहने वाले राहुल सिंह राठौर जी ने हाल ही में राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा संपन्न राज्य वन सेवा परीक्षा में 16वी रैंक हासिल कर अपने प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इनका चयन रेंजर के पद पर हुआ है। इनके पिता श्री तरुण सिंह राठौर एक शिक्षक है। राहुल ने अपनी स्कूली शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सी एस ई बी कोरबा पूर्व में पूरी की। इसके बाद उन्होंने दुर्ग के भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बी ई की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद बिलासपुर में रह कर परीक्षा की तैयारी की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता भाई गुरुजनों एवम अपने दोस्तो को दी है।