कोतवाली ने पकड़ी पीडीएस चावल से लोड वाहन, जांच में जुटी पुलिस,
Korba- कोरबा जिले में सरकारी चावल की अफरा-तफरी चरम पर ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में लगे कुछ वाहनों के चालक और ट्रांसपोर्ट कि सांठगांठ से सरकारी चावल की कालाबाजारी की जा रही है, पीडीएस गोदाम से लगभग 5 किलोमीटर दूर शिवाजी नगर जाने के लिए स्वराज मजदा वाहन क्रमांक सीजी 12 ए एक्स 3224 अपने मूल जगह से 12 किलोमीटर दूर खड़ी मिली जिस को संदेह के आधार जांच करने पर पुलिस को संतोषप्रद जवाब नहीं मिला और उक्त वाहन को कोतवाली थाने परिसर में लाकर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है वाहनों में पीडीएस चावल परिवहन हेतु अनुबंध के तहत किसी भी प्रकार का पेपर वाहन में नहीं लगाया गया था जिस से संदेह के दायरे में आता हैरात्रि 9:30 बजे गश्त के दौरान पुलिस को यह वाहन डीएम रोड पर मिला 35 क्विंटल चावल लेकर इस प्रकार मूल जगह से दूर वाहन का मिलना अपने आप में संदेह को जन्म देता है इस मामले में अनन्या ट्रांसपोर्ट और संबंधित व्यक्ति लीपापोती के मामले में जुट गए हैं डीडीएम रोड में राइस मिलर से संबंधित की एक दुकान है,