अन्य खबर
कोतवाली थाना अंतर्गत निर्माणधीन मकान का सीढ़ी टूटा, चिता स्क्वाड और 112 की टीम ने बचाई जान,
कोरबा, जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पुराना बस स्टैंड मार्डन कपड़े की दुकान के पीछे निर्माणाधीन इमारत का कार्य करते समय सीढी की सेट्रिंग अचानक भड़भड़ा कर गिर गया जिसमे 3 मजदूर दब गए, घटना की सूचना मिलते ही चिता स्क्वाड में पदस्थ आरक्षक संदीप टंडन और प्यारे भरतद्वाज के साथ 112 की टीम के आरक्षक 614 वेदप्रकाश,अजय 112 मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य प्रारंभ किया, घायल मजदूरों को बाहर निकालने के साथ कंधे पर उठा कर पुलिस के जवान एंबुलेंस तक पहुंचाए, गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है जिसमे 2 महिला एक पुरुष शामिल है, महिला की जांघ में लोहे का छड़ घुसा हुआ है, घायलों की स्थिति गंभीर है,
समय समय पर पुलिस का मानवीय चेहरा जनता को देखने को मिलता है,