कुसमुंडा खदान में सुरक्षा में तैनात त्रिपुरा राइफल्स के जवान की गोली लगने से मौत…हत्या या आत्महत्या…….
कोरबा, जिले के कुसमुंडा खदान से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को कुसमुंडा खदान अंदर 29 नंबर कोल स्टॉक में तैनात त्रिपुरा स्टेट राइफल के जवान आजाद सिंह ने खुद को अपने बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है कि एक के बाद एक लगातार 10 गोली जवान को लगी है उसके बाद भी उसका शव बंदूक के ऊपर टिका हुआ है कोई भी अन्य व्यक्ति बंदूक को निकालने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है फिलहाल घटना की सूचना एस ई सी एल की उच्च अधिकारियों को दी गई है। वहीं कुसमुंडा पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है इस घटना के बाद से अफरा तफरी का माहौल है मौके पर बड़ी भीड़ जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एफसीएल की टीम को बुलाया गया है फिलहाल जांच के बाद पूरी घटना की स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी,
मामले में हत्या और आत्महत्या दोनो पहलुओं से पुलिस जांच कर रही है, अगर आत्महत्या है तो जवान ने क्यों और किन परिस्थितियों में आत्मघाती कदम उठाया है इसकी भी जांच की जाएगी।