अन्य खबर
कुसमुंडा क्षेत्र में अवैध खनन पर खनिज विभाग की कार्यवाही,
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241022-WA0030-780x470.jpg)
कोरबा, खनिज विभाग के द्वारा लगातार अवैध खनन करने वालो पर कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में सूचना मिली की कुसमुंडा क्षेत्र में मिट्टी मुरूम का अवैध खनन किया जा रहा है की सूचना पर पहुंची खनिज विभाग की टीम ने मौके से 2 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी को जब्त किया और कुसमुंडा थाना में वाहनों को खड़ा कराया गया है
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241022-WA0030-1024x768.jpg)