कटघोरा पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ्तार, परिवहन में उपयोग वाहन Alto कार जप्त।
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही कि जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 13-11-22 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि कटघोरा जुराली मार्ग में शत्रुहन दास, कार अल्टो क्रमांक CG 11 AN 2870 में शराब भारी मात्रा में रखकर परिवहन कर रहा है कि सूचना पर गवाह एवं हमराह स्टाप मुखबीर के बताये स्थान पर चेकिंग पोईंट लगाकर चेक कर रहे थे कि कुछ समय बाद एक अल्टो कार क्रमांक CG 11 AN 2870 आया जिसे रोक कर चेक किया चालक का नाम पूछने पर अपना नाम शत्रुहन महंत पिता साहेब दास उम्र 33 वर्ष सा. बड़ेबांका थाना कटघोरा का होना बताया कार अल्टो कार की चेक करने पर अंदर एक प्लास्टिक के डिब्बा भरा हुआ कुल 31 लीटर महुआ शराब मिला , किमती लगभग 3100/- शराब एवं अल्टो कार क्र0 CG 11 AN 2870 को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी शत्रुहन महंत को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी –
शत्रुहन महंत पिता साहेब दास ,उम्र 33 वर्ष सा. बड़ेबांका ,थाना – कटघोरा ,जिला – कोरबा छ0ग0