अन्य खबर

ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोरबा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के नेतृत्व में कोरबा पुलिस के द्वारा गुम बालक /बालिका , महिला एवं पुरुषों के बरामदगी हेतु ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है ।
अभियान की मानिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के द्वारा की जा रही है । वर्ष 2022 में माह नवंबर तक धारा 363 भादवि के अंतर्गत कुल 180 मामले दर्ज हुए , जिसमे गुम हुए बालकों की संख्या 36 , बालिकाओं की संख्या 134 है दर्ज प्रकरणों में से 29 बालक 101 बालिकाओं को बरामद करने में सफलता मिली है । वहीं बालिग गुम इंसान के कुल 575 प्रकरण पंजीबद्ध हुए है , जिनमे पुरुषों की संख्या 157 व महिलाओं की संख्या 428 है । दर्ज मामलों में से 114 पुरुष व 286 महिलाओं की बरामदगी की गई है ।

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button