एक सितंबर की मध्य रात्रि लुटकांड में शामिल दो अपराधकर्मियो को पिपरवार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
झारखंड पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा एक नंबर सीएचपी में विगत 1 सितंबर की मध्यरात्रि सुरक्षाकर्मियों को मारपीट कर लूटकांड की घटना को अंजाम दिए जाने का पिपरवार पुलिस ने
उद्भेदन कर अंतर जिला गिरोह के दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर भेजा चतरा जेल | पिपरवार थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पिपरवार पुलिस निरीक्षक रंजीत रोशन एव
पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि इस लूट कांड में शामिल गिरफ्तार अभियुक्तों में सुजीत गोस्वामी पिता नंदलाल गोस्वामी पतरातू थाना अंतर्गत सौदा निवासी एवं राजाराम खटीक पिता स्वर्गीय लालू राम खटीक थाना पतरातु गांधी स्कूल के समीप के जिला रामगढ़ निवासी हैं |
गिरफ्तार अभियुक्तों से इस लूट कांड में सुरक्षाकर्मियों से लूटे गए रियल मी कंपनी का मोबाइल एवं विवो कंपनी दो मोबाइल सेट बरामद किया गया है| छापामारी अभियान दल में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार सहित थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे |