एक साप को शिकार कर के बैठा था दूसरा साप, जंगल से लगे रजगामार की घंटना, जितेन्द्र सारथी की टीम ने किया खतरनाक रेस्क्यू।
जिले में लगातार बारिश होने के कारण ज़मीन में रेंगने वाली मौत का लोगों के घरों में प्रवेश करना एक आम बात हो गया हैं वहीं आम लोगों के लिए दहशत का पर्याय बने सांपो से कोरबा जिले के लोग काफ़ी परेशान हो गए हैं पर अच्छी बात ये भी हैं की समय रहते घर वालों की नज़र उस पर पड़ जाती हैं और समय रहते एक बड़ी अनहोनी टल जाती हैं ऐसा ही कुछ हुआ कल रात 10 बजे जब रजगामार ओमपूर में रहने वाले ज्ञानचंद साहू सोने के तैयारी कर रहे थे तभी उनकी नज़र एक चमकदार पट्टी पर पड़ी पास जाकर देखने पर आंखें खुली की खुली रह गई वो नज़ारा ही ऐसा था जिसको देख लेने पर किसी की भी हालत ख़राब हो जाए एक साप दूसरे साप को अपना शिकार बना रहा था डरा सहमा परिवार बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम सदस्य विक्की को इसकी जानकारी दी जिसके फौरन बाद विक्की मौके स्थल पर पहुंचे और बड़ी सावधानी से साप को सुरक्षित बाहर निकाला और डिब्बे में बंद किया तब जाकर सभी ने राहत भरी सास ली साथ ही और स्नेक रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया उसके साथ ही स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी ने हेल्प लाइन 8817534455 पर सूचना देना की बात कहीं ताकि समय रहते हमारी टीम मदद के लिए पहुंच सकें।
जितेन्द्र सारथी ने बताया हमारी टीम जिले में लगातार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हजारों लोगों की जान बचाने का काम कर रहे साथ ही सांपो के साथ वन्य जीवों की जान बचाने का काम कर रहीं हैं।