इपोस मशीन में सर्वर परेशानी को देख रात में किया जा रहा राशन वितरण ।
कोरबा एक तरफ जहां लोगो को राशन मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वही दूसरी तरफ कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के ढनढनी ,कथरीमाल ,बरपाली के उचित मूल्य दुकान संचालको के द्वारा रात में लोगो को राशन का वितरण किया जा रहा है दिन में सर्वर में
परेशानी होने से रात में वितरण किया जा रहा है रात में सर्वर में ज्यादा लोड नही होने से वितरण कार्य प्रभावित नही हो रहा है और लोग भी रात में राशन लेने के लिए आसानी से आ रहे है त्योहार के समय लोगो को एक तरफ ये सोचना पड़ा था कि इस बार राशन बाजार से खरीदना पड़ेगा तो त्योहार कैसे मनाएंगे ,इसी परेशानी से हितग्राहियों को निकालते हुवे उचित मूल्य दुकान
संचालकों ने लोगो की समस्या और त्योहार को देखते हुवे रात में राशन वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की है
इपोस मशीन हैदराबाद से संचालित होती है इसमे सर्वर में सुधार के साथ अपडेट किया जा रहा है जिससे सर्वर में परेशानी आ रही है दिन में सर्वर में लोड बढ़ने से वितरण प्रभावित हो रहा है
अक्टूबर माह के प्रारम्भ से ही सर्वर में परेशानी आ रही है