इंदिरा स्टेडियम में फटाका दुकान सज के तैयार, 10% की वृद्धि के साथ स्वदेशी आवाज से गूंजेगा कोरबा,
कोरबा, दिवाली के मद्देनजर अस्थाई फटाका दुकान इंदिरा स्टेडियम में लग कर तैयार है,
स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ के तर्ज पर 2019 से ही स्वदेशी फटाका की बिक्री बढ़ गई है, हरित फटाका से बाजार सज कर तैयार है, चाइनीज फटाके मार्केट में पूरी तरह बैन है,
फटाका संघ के अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा ने बताया की पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सब का कर्तव्य है। इस साल पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रदूषण मुक्त फुलझरी व पटाखा की व्यवस्था की गई है। खासकर बच्चों की सुरक्षा को लेकर पटाखों को मंगवाया गया है। सुरक्षा को लेकर दुकान में गैस किट, बालू, कंबल, पानी आदि की व्यवस्था की गई है।
डॉ रविकांत जाटवार सहायक मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ने बताया की दीपावली रोशनी का पर्व है। इस पर बच्चे व युवा खासकर आतिशबाजी करते हैं। पटाखों में बारूद की मात्रा होती है। जो काफी ज्वलनशील होता है। पटाखा छोड़ते समय बच्चे व युवा को सुरक्षित रहना जरूरी है। साथ ही सावधानी बरतनी चाहिए। अगर पटाखा से कोई भी व्यक्ति जख्मी हो जाता है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सक के सलाह से दवा आदि का सेवन करें। जलने पर लापरवाही बिल्कुल नही बरतनी चाहिए।