अवैध मादक पदार्थ विक्रेता पर रजगामार पुलिस की कार्यवाही।
दिनांक 13/10 /2022 को मुखबिर द्वारा सूचना मिला की इतवार सिंह अगरिया के द्वारा अपने मकान आंगन पर मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रहा है कि सूचना मिलने पर तत्काल हालात को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महोदय श्री अभिषेक वर्मा (रापुसे) ,नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विश्व दीपक त्रिपाठी (रापुसे) को अवगत कराने पर तत्तकाल कार्यवाही हेतु आदेशित करने पर आरोपी इतवार सिंह अगरिया को गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं मादक पदार्थ बिक्री रकम ₹210 रखे होना पाया गया जिसे विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है न्यायिक रिमांड पर भेज गया है ।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी रजगामार सुरेश कुमार जोगी आरक्षक , टंकेशवर अभिषेक बंजारे पटेल , की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
नाम आरोपी :- इतवार सिंह अगरिया पिता बुधराम अगरिया उर 38 साल निवासी डेंगुरडीह चौकी रजगामार थाना बालको नगर (छग)
जप्त संपत्ति :- (1)300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा
(2) मादक पदार्थ बिक्री रकम 210 रुपये
अपराध क्रमांक – 597/22
धारा – 20(b) ndps act