अन्य खबर
अवैध गाँजा बिक्री करने वाले सिंडिकेट पर दीपका पुलिस ने की कार्यवाही,
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241018-WA0023-780x470.jpg)
कोरबा, दीपका पुलिस टीम के द्वारा लगातार अवैध कार्य करने वालो पर कार्यवाही कि जा रही है। इसी क्रम में अवैध गाँजा बिक्री करने वाले सिंडिकेट पर कार्यवाही करने में दीपका पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 17/10/2024 को मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम तिलवारीपारा से मोहनपुर जाने वाले मार्ग पर गाँजा बिक्री करने वाले सन्देही विष्णु चौहान उर्फ़ बंगाली तथा गाँजा सप्लायर शिवभवन विश्वकर्मा निवासी गौरेला को रेड की कार्यवाही कर पकड़ा गया तथा उनके क़ब्ज़े से 2 कि.ग्रा. गाँजा, 2 नग मोबाइल तथा एक मोटरसाइकिल CG10V7947 तथा नगदी रक़म 16500.00 जुमला क़ीमती 150000.00 बरामद कर जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों को NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।