अवैध कोयला कारोबारियों के ऊपर पाली पुलिस की लगातार कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा, श्री संतोष सिंह से उचित दिशानिर्देश प्राप्त कर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन परं थाना प्रभारी पाली राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व व मार्ग दर्शन में अवैध कोयला तस्करी, कबाड़ एवं डीजल चोरों पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रालिंग कर अपराधों की रोकथाम करने का निर्देश प्राप्त हुआ था कि निर्देश के पालन में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर दिनांक 14.10.2022 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम बुड़बुड़ में एक हाईवा में कोयला चोरी कर ले जा रहे है, सूचना पर प्रआर. 319 ईश्वर सिह राजपूत, आरक्षक 382 चन्द्र विजय चन्द्रा के हमराह गवाह के मौके पर जाकर मेनरोड स्कूल के पास एक नीला रंग का हाईवा दिखा, जिसमें कोयला लोड था। मौके पर ड्राईवर एवं हेल्पर मिला, जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम मनीष कुमार कैवर्त पिता जगत राम कैवर्त उम्र 22 साल, व हेमंत कुमार केंवट पिता रामरतन केंवट, उम्र 21 साल,साकिनान भोतीडीह (लावर) थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर का होना बताये, जिसे वाहन हाईवा क्रमांक सीजी 12 एएक्स 0817 में भरी करीब 09 टन कोयला के संबंध में कागजात पेश करने धारा 91 जाफौ. का नोटिस दिया, जो ड्राईवर व हेल्पर द्वारा कोई कागजात नहीं होना लिखित में दिये। चोरी की मशरूका कोयला होने की पूर्ण संदेह पर मौके पर गवाहों के समक्ष हाईवा क्रमांक सीजी 10 एएक्स 0817 एवं भरी 09 टन कोयला कीमती लगभग 45,000 रूपये जुमला किमती 20,45,000 रूपये जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा धारा 41 (1-4) जाफौ. 379 भादवि0 का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पूर्व में भी थाना पाली में अवैध कोयला के विरूद्ध दिनांक 17.09.2022 को कार्यवाही किया गया है। चोरी के
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली, निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रआर. 319 ईश्वर सिंह राजपूत, आरक्षक 382 चन्द्र विजय चन्द्रा, आरक्षक 654 शैलेन्द तंवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।