अपर आयुक्त ने कहा सिटी हॉस्पिटल सहित विभिन्न पार्षदों की मांग पर निगम प्रशासन ने हटाया डिवाइडर, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद की छवि खराब करने की रची थी साजिश।
कल देर रात कोसाबाड़ी मुख्यमार्ग पर नगर निगम द्वारा डिवाइडर को तोड़ कर हटा दिया गया था, सुबह होते ही बिना मामले की जानकारी लिए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल को बदनाम करने की साजिश रच डाली और नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ FIR की मांग को लेकर जिलाधीश को ज्ञापन तक सौंप डाला, जब पूरे मामले की जानकारी लेने रिपब्लिक भारत की टीम नगर निगम कार्यालय पहुँची तो कार्यालय में नगर निगम के अपर आयुक्त खजांची कुमार से मुलाकात हुई |
पूरे घटनाक्रम पर नगर निगम कोरबा के अपर आयुक्त खजांची कुमार ने कहा कि सिटी हॉस्पिटल के संचालक, वार्ड क्रमांक 19 एवम 28 के पार्षद द्वारा 9 माह पूर्व डिवाइडर हटाने के आवेदन दिया गया था जिसको संज्ञान में लेते हुए नगर निगम द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की गई, इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी से अभिमत भी लिया गया है, ट्रैफिक डीएसपी की मंजूरी के पश्चात विधिपूर्वक कार्यवाही करते हुए नगर निगम के अमले द्वारा डिवाइडर हटाने का कार्य किया गया है, ये कार्य शासकीय कार्य है इसमें किसी भी व्यक्ति का कोई हाथ नही है |