कोरबा बाल्को के रहने वाली एक महिला मितानिन ने जहर का सेवन कर लिया है।वह खुदकुशी कर जीवन लीला समाप्त करना चाहती थी।मामला बालकोनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसाखोला का है यहाँ निवासरत महिला मितानिन रामायण बाई का कार्य कर समाज के सेवा कर रही है।बताया जा रहा है गाँव की आमसभा बैठक में कुछ युवकों ने अपमानित किया जिसको मितानिन सहन नही कर सकी और जहर का सेवन कर ली।उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालात नाजुक और गम्भीर बनी हुई है। दोषियों पर कब और किस प्रकार की कार्यवाही होगी देखने की बात होगी।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close