अधिकरी की मनमानी चरम पर अंकुश लगाने प्रशासन विफल, पूर्व पदस्थापना में भी लगे आरोप।
कोरबा का विधिक माप विज्ञान कोरबा ,हमेशा सुर्खियों में रहता है ज्ञात हो आज से कुछ माह पूर्व नवीन निरीक्षक नेहा साहू की पदस्थापना के बाद से विधिक माप विज्ञान विभाग की गड़बड़ी उजागर होने लगी थी , निरीक्षक डहरिया के पदस्थापना पूर्व जिले में भी विदस्पद रहा है उसके बाद विवादों से उनका गहरा नाता हो गया था रायगढ़ में रहते हुवे उनके द्वारा विभागीय कार्यालय में ताला बन्द कर दिया गया था , महिला निरीक्षक से भी बहस बाजी के बाद मामला नियंत्रक तक गयी विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही नही होने से निरीक्षक के हौसले बुलंद है जांजगीर चंपा में भी विवादों से गहरा नाता रहा है कोरबा पदस्थापना के बाद भी इनके द्वारा कार्यालय में ताला बंद कर दिया गया था , जिससे नवीन निरीक्षक को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही शिक़ायत करता भी परेशान नजर आए , विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही करना बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है, निरीक्षक नेहा साहू ने अपने बयान में बताया कि आफिस में झाड़ू पोछा करने वाली महिला फुलेश्वरी बरेठ विभागीय कार्य करने की शिकायत अपने उच्च अधिकरी को लिखित में दी थी जहाँ से जानकारी मिली कि फुलेश्वरी बरेठ को आफिस कार्य के लिए 2 घंटे के लिए रखा गया है अगर विभाग में किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो उसकी सम्पूर्ण जवाबदारी दोनों निरीक्षक के साथ सहायक ग्रेड कर्मचारी की होगी। नाप तौल विभाग में फुलेश्वरी बरेठ को प्रतिदिन झाड़ू पोंछा एवं साफ सफाई कार्य के लिए 800 रुपए प्रतिमाह मानदेय पर रखा गया है। लेकिन फुलेश्वरी बरेठ कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यालयीन कार्य जैसे पंजी में आवक -जावक ,पत्र लेखन इत्यादि के साथ अलमारियों ,तथा कार्यालय की चाबी उसी के पास रखाया जाता है । निरीक्षक व बाबू की अनुपस्थिति में कार्यालय की देख रेख के साथ कार्यालय के अन्य कार्य एक अनाधिकृत निजी व्यक्ति द्वारा करवाया जा रहा है। जिससे कभी भी अप्रत्याशित घटना घट सकती है। इसकी सूचना सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान विभाग बिलासपुर को निरीक्षक नेहा साहू ने दे दी है।
विभागीय कार्यवाही झाड़ू पोछा करने वाली बाई से करवाना निरीक्षक डहरिया के कार्य कुशलता को दर्शाता है वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि विभागीय कार्य को विभागीय कुर्सी में बैठ कर फुलेश्वरी बरेठ द्वारा किया जा रहा है
आरोप प्रत्यारोप के समय इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने संपर्क करने की कोशिश की गई,मगर सपंर्क नही हो पाया।